स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली
गागलहेडी के ब्लांक पुवारका के गांव बहेड़ी गुर्जर मे स्थित, पूर्व मा० विद्यालय के प्रधानाध्यापक रश्मी, अभिलाषा भार्गव नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली ओर विद्यालय से एक भी बच्चा छूट तो संकल्प हमारा टूट गया
निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और विद्यालय शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।वह रैली में बैनर नारों के माध्यम से जिसको आगे बढ़ना है, उसको पहले पढ़ना है आदि नारों से ग्रामीणों को बताया कि जीवन में भविष्य को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा की बेहद आवश्यकता होती ओर हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षा के प्रति मजबूत हो इसके लिए सभी को अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है।वह बच्चो द्वारा गली-गली जाकर रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रा पूर्व मा० विद्यालय के *प्रधानाध्यापक , रश्मी, अभिलाषा भार्गव , कविता ,आदि के साथ स्कूली बच्चे मौजूद रहे।_
रिपोर्ट अनित चौधरी